भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़म दे के मुझे आपने बख्शी है ज़िन्दगी / ईश्वरदत्त अंजुम
Kavita Kosh से
ग़म दे के मुझे आपने बख्शी है ज़िन्दगी
अब मेरी ज़िन्दगी मुझे लगती है ज़िन्दगी
हंसने का नाम ज़िन्दगी और ख़ामुशी का मौत
दोनों के बीच ही तो भटकती है ज़िन्दगी
हर शय करीब आ के बहुत दूर ही गयी
कितनी उदास अब मुझे लगती है ज़िन्दगी
बैचैन दिल का सजदा भी होता नहीं क़ुबूल
दिल में हो जब सुकून हसीं लगती है ज़िन्दगी
कैसे करे गुरेज़ भला ज़िन्दगी से हम
आइना ले के हाथ में बैठी है ज़िन्दगी
अपने वतन की इज़्ज़तो-हुरमत के वास्ते
क़ुर्बान होने वालो को मिलती है ज़िन्दगी
क्यों अपनी बेबसी में तुम अंजुम उदास हो
हंसती भी है कभी अगर रोती है ज़िन्दगी।