भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़रीब का तुच्छ स्वप्न / आर्थर रैम्बो / मदन पाल सिंह
Kavita Kosh से
शायद, एक साँझ मेरी प्रतीक्षा करती है
जहाँ मैं शान्ति से करूँगा पान
कुछ पुराने शहरों में
और मर जाऊँगा सुकून से, हो खूब मुदित :
जबसे मुझे सन्तोष का उपहार मिला है ।
यदि छूट जाए मेरा दर्द और लिप्सा
यदि मुझे कभी मिलता है स्वर्ण
तो क्या मैं चला जाऊँगा उत्तर के उन मुल्कों में ?
जहाँ फैले हैं अँगूरों के कुञ्ज,
पर यह तो एक तुच्छ स्वप्न है ।
यह तो घाटे का सौदा है !
और यदि मैं बन जाता हूँ दोबारा फिर वही पुरानी राहों का पथिक
तब वही हरी सराय
कभी नहीं खोलेगी अपने दरवाज़े मेरे स्वागत में !
मूल फ़्रांसीसी भाषा से अनुवाद : मदन पाल सिंह