भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ाफ़िल कुछ और कर दिया शमयेमज़ार ने / सीमाब अकबराबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ग़ाफ़िल कुछ और कर दिया शमये-मज़ार ने।
आया था मैं तो नशये-हस्ती उतारने॥


हँसता है क्या बुझी हुई शमये-हयात पर।
देखी है सुबह भी तो मेरी लालाज़ार ने॥