भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ायब होती एक तस्वीर / विपिन चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब कभी
मुलाक़ात का एक सिरा थाम कर
तुम्हारी ओर आने की भरपूर कोशिश की
तब भ्रम का जाल इतनी दूर तक
फैला हुआ मिला
उसमें तुम्हारी तस्वीर
धुँधली और धुँधली
होती चली गई
अंत में हुआ यह की
तुम तस्वीर से ग़ायब हो गए।
फिर जब भी पाँव हरकत में आए
तो तुम्हारी तरफ़ की सभी
पगडंडियाँ फिसलन भरी
लंबी और दुरूह थी कि
कदम रखने के सारे प्रयास विफल हो गए।
हँसती हुई छवि तुम्हारी
समा गई
दीपक की उदास पीली लौ में।
मेंरे बस में हमेशा की तरह कुछ नहीं था
मैंने देखा,
सपनों का मुरझा जाना
खुशबुओं का अपने पुराने रास्ते को बदल लेना।
जीवन राग का वो सभी धुनों का भूल जाना
जिनके भरोसे
इसी दुनिया में एक दुसरी
समानांतर दुनिया बसाई जाती है।