भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़ीबत (चुगली) / शेखर सिंह मंगलम
Kavita Kosh से
मेरी हँसी-मज़ाक की हरेक बात में
संजीदगी गहराई चली जाती है।
ये ग़ीबत की दीवानी दुनिया
अच्छे को भी ग़लत दुहराई चली जाती है।
मैंने ढिकाने से कहा-
फलनवा मर गया वो थोड़ा अच्छा तो
थोड़ा बुरा इंसान था;
उस दिन वो स्वर्गीय यमराज के यहाँ से
मुझे मेरे ख़्वाबों में ढेला मारने लगे,
मैं तब जाना कि
ग़ीबत कहीं भी सनसनाई चली जाती है।