भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ुँचों के तबस्सुम पर हम ग़ौर नहीं करते / 'नसीम' शाहजहांपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़ुँचों के तबस्सुम पर हम ग़ौर नहीं करते
ख़ामोश तकल्लुम पर हम ग़ौर नहीं करते

डूबे के रहे कश्‍ती दरिया-ए-मोहब्बत में
तूफ़ान ओ तलातुम पर हम ग़ौर नहीं करते

कलियों के तबस्सुम की तक़लीद तो करते हैं
अंज़ाम-ए-तबस्सुम पर हम ग़ौर नहीं करते

उन के रूख़-ए-ताबाँ की देखी है झलक जब से
मेहर ओ मह ओ अंजुम पर हम ग़ौर नहीं करते

ग़म हो के ख़ुशी दोनों यक-साँ हैं मोहब्बत में
कुछ अश्‍क ओ तबस्सुम पर हम ग़ौर नहीं करते

जब तक के मोहब्बत में दिल दिल से नहीं मिलता
नज़रों के तसादुम पर हम ग़ौर नहीं करते

अशआर-नवाज़ी ही शेवा है ‘नसीम’ अपना
शाएर के तरन्नुम पर हम ग़ौर नहीं करते