भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाँधी जी को गाँवों में दिखता था हिन्दुस्तान / सिराज फ़ैसल ख़ान
Kavita Kosh से
गाँधी जी को गाँवों में दिखता था हिन्दुस्तान
जहाँ है आज भी टूटी सड़केँ अंधकार अज्ञान
हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई हैं भारत की संतान
'अतिथि देवो भव:' से भी है भारत की पहचान
मौलवी पंडित उन लोगोँ को भड़का पाते हैँ
जिन लोगोँ ने पढ़ी नहीं है गीता और कुरान
आज़ादी के साठ बरस मेँ क्या-क्या बदला है
चार क़दम चलकर तो देखेँ संसद के भगवान ।