भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाँव के किनारे प्राइमरी स्कूल की परती पर / रमेश पाण्डेय
Kavita Kosh से
गाँव के प्राइमरी स्कूल की परती पर
इतवार के दिन
उन्मुक्त खेलते लड़कों से पता पूछता हूँ
लड़के इकट्ठे हो जाते हैं
अनजाने भाव चेहरों पर
पानी की तरह बरसते हैं
लड़के नाम दुहराते हैं...
नाम का जाप प्रारम्भ है
लड़के नाम नहीं जानते
नाम का अर्थ नहीं जानते
नहीं जानते हैं बद्ध को
और बुद्ध का धम्म