भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाँव में रहना कोई चाहे नहीं / डी .एम. मिश्र
Kavita Kosh से
गाँव में रहना कोई चाहे नहीं
धूप में जलना कोई चाहे नहीं
संगमरमर पर बिछा क़ालीन हो
धूल में चलना कोई चाहे नहीं
जंगली पौधे भी गमले ढूँढते
बाग़ में खिलना कोई चाहे नहीं
सेठ की जाकर करेंगे चाकरी
खेत में खटना कोई चाहे नहीं
गाँव में रहते नकारा लोग हैं
व्यंग्य यह सुनना कोई चाहे नहीं
घर के बच्चे भी लगें मेहमान से
चार दिन रुकना कोई चाहे नहीं
गाँव है तो पेट को रोटी मिले
गाँव को वरना कोई चाहे नहीं