भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाती हुई हाथों में ये सिंगर की मशीन / जाँ निसार अख़्तर
Kavita Kosh से
गाती हुई हाथों में ये सिंगर की मशीन
क़तरों से पसीने के सराबोर जबीन
मसरूफ़ किसी काम में देखूँ जो तुझे
तू और भी मुझको नज़र आती है हसीन