भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाय / दीनदयाल शर्मा
Kavita Kosh से
सरल सहज सी गाय हमारी,
लगती हमको सबसे प्यारी ।
कई रंगों की होती है यह,
गलकंबल की शोभा न्यारी ।
सिर्फ़ दूध ही नहीं देती यह,
घी दही मक्खन देती भारी ।
बछड़ा इसका बैल बने तब,
करे खेत की जुताई सारी ।
देव करोड़ों का ये घर है,
इसको पूजें मिटे बीमारी ।
वैद्य हकीम बतायें सारे,
इसकी सब चीज़ें गुणकारी ।।