भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाय / राकेश रंजन
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
जब भी कोई उत्सव होता
बाबा उसे सजाते थे
कभी-कभी तो उसे पूजते
औ' आरती दिखाते थे
अक्सर वह अपने खूँटे से
बँधकर, डरकर रहती थी
जाने क्या-क्या दुख सहती थी
नहीं कभी कुछ कहती थी
ग़म खाकर भी रह लेती थी
आँसू पी भी जी लेती
अगर कलेजा फटता उसका
चुपके-छुपके सी लेती
आज मगर कर्तव्यमूढ़-से
बाबा ने बेबस उसको
सौंप दिया कम्पित हाथों से
एक अजाने मानुस को
चली गई वह देह सिकोड़े
मुँह लटकाए रोती-सी
संझा के बोझल पलछिन में
दृग से ओझल होती-सी
कहाँ गई वह चिर दुखियारी
बस्ती या वीराने में
हरे-भरे-से चरागाह में
या फिर बूचड़खाने में