भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाहे गाहे बस अब यही हो क्या / जॉन एलिया
Kavita Kosh से
गाहे गाहे बस अब यही हो क्या
तुमसे मिल कर बहुत खुशी हो क्या
मिल रही हो बड़े तपाक के साथ
मुझको यक्सर भुला चुकी हो क्या
याद हैं अब भी अपने ख्वाब तुम्हे
मुझसे मिलकर उदास भी हो क्या
बस मुझे यूँही एक ख्याल आया
सोचती हो तो सोचती हो क्या
अब मेरी कोई जिंदगी ही नहीं
अब भी तुम मेरी जिंदगी हो क्या
क्या कहा इश्क जाविदानी है
आखरी बार मिल रही हो क्या
हाँ फज़ा यहां की सोई सोई सी है
तो बहुत तेज रौशनी हो क्या
मेरे सब तंज बेअसर ही रहे
तुम बहुत दूर जा चुकी हो क्या
दिल में अब सोजे इंतज़ार नहीं
शमे उम्मीद बुझ गयी हो क्या