भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गिरगिट को देखकर / एरलिण्डो बारबेइटोस
Kavita Kosh से
गिरगिट को देखकर
गिरगिट बदलता है
आग जैसा लाल रंग
तुमने मेरे भाई
महान् आग में फेंक दिया उसे
वह भूरा हो गया
भुना हुआ ।