भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गिरगिट / मणि मोहन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रंग बदल रहा है
गिरगिट
पेड़ पर बैठा हुआ

जबड़ों से ज्यादा खतरनाक हैं
उसके रंग
हरे पत्तों के बीच
एकदम हरियल हो जाता है
जमीन तक आते-आते
एकदम भूरा

पेट भर चुका है उसका
घर लौट रहा है गिरगिट...
(शाम के पाँच बजे हैं अभी)
पता नहीं
किस रंग में
प्यार करेगा अपनी मादा को
पता नहीं किस रंग में
चूमेगा अपने बच्चों को

जाने
किस रंग में
अपने घर
लौट रहा है गिरगिट ।