Last modified on 25 जुलाई 2016, at 07:02

गिराना मिटाना / बोधिसत्व

मुझे गिराना उतना ही आसान है
जितना एक पत्ती को टहनी से गिराना
या एक आँसू को आँख से पोछना
  
लेकिन मुझे मिटाना उतना ही कठिन है
जितना पत्ती के मन से टहनी और हरेपन को मिटाना
या आँसू की स्मृति से पुतली और पलकों को पोछना