भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गिलहरी / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
उछल-कूद कर रही गिलहरी,
कितनी चंचल, मस्त, छरहरी।
पलक झपकते ये जा, ओ जा।
पल-भर क भी कहीं न ठहरो।
थपकी दी थी इसे राम ने,
तब से पड़ीं लकीरें गहरी।