भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गिलहरी / सुरेश विमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

कोमल जैसे पात गिलहरी
हवा से करती बात गिलहरी।

लंबी पूंछ दुरंगी काया
कुछ दिन है कुछ रात गिलहरी।

पेड़ों के डालों पर घूमे
मुंडेरों पर आये गिलहरी।

थोड़ी-सी आहट सुनते ही
चौकन्नी हो जाए गिलहरी।

अपने भोलेपन से सबका
हर लेती है चित्त गिलहरी।

चुस्त और चौकस रहने का
सिखलाती है पाठ गिलहरी।