भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गिली-गिली गप्पा / दीनदयाल शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गिली-गिली गप्पा
ओके डियर
चलें जी टाटा !

हो गई बातें
बीती रातें
करी शिकायत
इधर-उधर की
छानें चप्पा !

सारा दिन
क्या करें पढ़ाई
ऐसी भी क्या शामत आई
याद करें कोई
दूजा टप्पा !

सुबह-शाम बस
एक सा कटता
देखें चँदा
बढ़ता-घटता
क्या खाएं
और क्या न खाएं
आज चलेगा
गोल गप्पा !

करेंगे मैसेज
मोबाइल पर
कभी शायरी
इस पर
उस पर
सोएंगे फिर
ओढ़ के चादर
लेंगे नींद का
बड़ा सा झप्पा !!