भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गीत-फूल फूले / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
सुधियों की अरगनी बाँध कर सम्बोधन झूले
सहन भर गीत फूल-फूले
सर्वनाम आकर सिरहाने
माथा दबा गया
अनबुहरा घर लगा दीखने
फिर से नया-नया
तन-मन हल्का हुआ, अश्रु का भारीपन भूले
मिली, खिली रोशनी, अँधेरा
पीछे छूट गया
ऐसा लगा कि दीवाली का
दर्पण टूट गया
लगे दीखने तारे जैसे हों लँगड़े-लूले
हवा किसी रसवन्ती ऋतु की
साँकल खोल गई
होठों की पँखुरी न खोली
फिर भी बोल गई
सम्भव है यह गन्ध तुम्हारे आँचल को छू ले
दमक उठे दालान, देहरी
महकी क्यारी-सी
लगी चहकने अनबोली
बाखर फुलवारी-सी
झूम उठे सारे वातायन भीनी ख़ुशबू ले