जो गीत
गा रही हो तुम
पहले भी मैंने 
सुना है- कई बार
पर सुन रहा हूं  इसे 
तुमसे पहली बार।  
लगा मुझे
शब्द तो वही हैं
लेकिन अर्थ नए
रचे तुमने
या समय ने!
जो गीत
गा रही हो तुम
पहले भी मैंने 
सुना है- कई बार
पर सुन रहा हूं  इसे 
तुमसे पहली बार।  
लगा मुझे
शब्द तो वही हैं
लेकिन अर्थ नए
रचे तुमने
या समय ने!