भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत एक अनवरत नदी है (नवगीत) / उमाकांत मालवीय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गीत एक अनवरत नदी है
कुठिला भर नेकी है
सूप भर बदी है

एक तीर तोतले घरौंदे
खट्मिट्ठे गाल से करौंदे
नागिन की बीन
सुरसधी है ।

पत्थर के पिघलते मसौदे
पर्वत पर तुलसी के पौधे
सावन की सुदी है
बदी है ।
 
लहर -लहर किरण वलय कौंधे
मीनकेतु फिसलन के सौदे
अनलहक पुकार
सरमदी है ।