भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गीत गाता हुआ साले-नौ आ गया / राजेंद्र नाथ 'रहबर'
Kavita Kosh से
गीत गाता हुआ साले-नौ आ गया
मुस्कुराता हुआ साले-नौ आ गया
मयकदों के, कलब्बों के दर खुल गये
लड़खड़ाता हुआ साले-नौ आ गया
हर तरफ जश्न का एक माहौल है
गुनगुनाता हुआ साले-नौ आ गया
दर उम्मीदों के आशाओं के वा हुए
चहचहाता हुआ साले-नौ आ गया
इस की आमद के तेवर तो देखो ज़रा
दनदनाता हुआ साले-नौ आ गया।