भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गीत चल पड़ा है / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
मेरे मन के कोने में
इक गीत कब से दबा हुआ है
सुना है
जल से भरे खेतों में
रोपे जाते धान के पौधों की कतार से
होकर गुजरता था गीत
बौर से लदी आम की डाल पर
बैठी कोयल के
कंठ से होकर गुजरता था गीत
गाँव की मड़ई में
गुड़ की लईया और महुआ की
महक से मतवाले, थिरकते
किसानों के होठों से
होकर गुजरता था गीत
अब गीत चल पड़ा है
सरहद की ओर
प्रेम का खेत बोने
ताकि खत्म हो बर्बरता
अब गीत चल पड़ा है
अंधे राजपथ और
सत्ता के गलियारों की ओर
ताकि बची रहे सभ्यता