भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गीत मेरे / एक बूँद हम / मनोज जैन 'मधुर'
Kavita Kosh से
गीत मेरे कवि ह्दय को
पाँव देते हैं
गीत की लय में परम-सुख
खोज लेता हॅं
स्वर्ग से सुख का धरा पर
मैं विजेता हॅंू
गीत मेरे तस मन को
छॉंव देते हैं
वेदना-संवेदना से
बात करते हैं
गंध बन वातावरण मे
नित बिखरते हैं
गीत खुशियों के सुनहरे
गॉंव देते हैं
भावना के सिन्धु को हम
रोज मथते हैं
शब्द लय में बॉंध कर हम छनद रचते हेैं
गीत दूख के पार जाकर
ठॉंव देते हैं।