भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गीत / बालकृष्ण काबरा 'एतेश' / लैंग्स्टन ह्यूज़
Kavita Kosh से
					
										
					
					जो भी गीत तुम जानते हो
उन्हें अन्धेरे से निकाल
तुरन्त एकत्र करो
और 
इससे पहले कि
वे पिघल जाएँ
बर्फ़ की तरह
उन्हें 
फेंक दो 
सूर्य पर।
 अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’ 
 
	
	

