भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत / रेणु हुसैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


इक पत्तल में आंसू रखे
इक में मधुर हंसी
इक में रखे मोती चुन-चुन
इक में प्रीत खरी

प्रियतम अपना गेह नीड़ है
तिनके हैं सब दर्द-ओ-पीर
न धरती के फूले ये सारे
न अंबर के चाँद-सितारे
सबने पीठ धरी
मैं पाती प्रेम भरी

धूप बहुत है चढ़ जाएगी
छाया छोटी मिट जाएगी
प्रियतम तेरा रहे सहारा
तूफ़ानों में मिले किनारा
उतरे पार तरी
मैं पाती प्रेम भरी