भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत / लैंग्स्टन ह्यूज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अन्धेरे में बैठा हुआ
मैं उसे गीत सुना रहा था ।

वह बोली —
‘ये लफ़्ज़
मुझे समझ में नहीं आते ।’

मैंने कहा —
‘इनमें
लफ़्ज़ नहीं है ।’

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य