भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुज़िश्ता वक्त ने मेरे परों को तोड़ दिया / ज्ञान प्रकाश विवेक
Kavita Kosh से
गुज़िश्ता वक़्त ने मेरे परों को तोड़ दिया
कि मैंने इस लिए उड़ने का शौक़ छोड़ दिया
अमीर लोग तो करते थे तौल कर बातें
कि इक फ़क़ीर ने महफ़िल का रंग मोड़ दिया
तमाम शहर को दावत दी उस महाजन ने
मैं कर्ज़दार पुराना था मुझको छोड़ दिया
मेरे मकान को तोड़ा दुकानदारों ने
उसे भी शहर की मंडी के साथ जोड़ दिया
संवेदनाओं का बादल था मेरी आँखों में
महानगर के गणित ने उसे निचोड़ दिया
जो तेज़ रौ थे वो आगे निकल गए यारो
मैं चल न पाया मुझे कारवाँ ने छोड़ दिया.