भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुड़िया रानी, गुड्डा राजा / कन्हैयालाल मत्त
Kavita Kosh से
गुड़िया रानी,
बड़ी सयानी,
करती है मनमानी!
ऊधम करती,
जरा न डरती,
मक्कारों की नानी!
गुड्डा राजा,
मोटा ताजा,
खोटा चप्पा-चप्पा!
खाता हप्पा,
पीता पप्पा,
गाता लारे-लप्पा!