भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुडिय़ा (3) / उर्मिला शुक्ल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
उसने बनाई थी
एक गुडिय़ा
रसोई और बाथरूम के बीच
कवायद करती गुडिय़ा।
स्टोव के फटते ही
मांस के लोथड़ों में
बदल गई उसकी गुडिय़ा।
मन पूछता है मुझसे
आखिर कब तक
कब तक मैं
बनाती रहूंगी गुडिय़ा