भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुड्डी गई देखने मेला / पवन करण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुड्डी गई देखने मेला,
भीड़-भड़क्का ठेलम ठेला!

जोकर-जादू, मोटर झूला,
पाँच रुपए में चक्की-चूल्हा!

दही-पकौड़ी, चाट मलाई,
गुड़िया ले लो, सजी सजाई!

छुक-छुक करती चलती रेल,
नए-नवेले देखो खेल!

चार आने में देखो झाँकी,
सबसे अच्छी गई है आँकी!

शोर-शराबा भीड़ का रेला,
गुड्डी गई देखने मेला!