भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुनाहों पर वही इन्सान को मजबूर करती है / सीमाब अकबराबादी
Kavita Kosh से
गुनाहों पर वही इन्सान को मजबूर करती है।
जो इक बेनाम-सी फ़ानी-सी लज़्ज़त है गुनाहों में॥
न जाने कौन है गुमराह, कौन आगाहे-मंज़िल है।
हज़ारों कारवाँ हैं ज़िन्दगी की शाहराहों में॥
राहे-मंज़िल में सब गुम हैं, मगर अफ़सोस तो ये है।
अमीरे-कारवाँ भी है, उन्हीं गुमकरदा रोहों में॥