भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुमराह कह के पहले जो मुझ से खफ़ा हुए / 'हफ़ीज़' बनारसी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुमराह कह के पहले जो मुझ से खफ़ा हुए
आखिर वह मेरे नक़शे-क़दम पर फ़िदा हुए
 
अब तक तो ज़िन्दगी से तआरुफ़ न था कोई
तुम से मिले तो ज़ीस्त से भी आशना हुए

मेरी नज़र ने तुमको जमाल आशना किया
मुझ को दुआएँ दो कि तुम इक आइना हुए

सुनता हूँ इक मुक़ामे-ज़ियारत है आजकल
वह ज़िन्दगी का मोड़ जहाँ हम जुदा हुए

क्या होगा इस से बढ़ के कोई रब्ते-बाह्मी
मंज़िल हमारी वह तो ह्म उनका पता हुए

कब ज़िन्दगी ने हमको नवाज़ा नहीं 'हफ़ीज़'
कब हम पर बाबे-लुत्फ़-ओ-इनायत न वा हुए