भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुम कर दिया इन्साँ को यहाँ लाके किसी ने / सीमाब अकबराबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


गुम कर दिया इन्साँ को यहाँ लाके किसी ने।
समझे ही नहीं शोब्दे दुनिया के किसी ने॥

जब जोशे-तमन्ना को न रुकते हुए देखा।
आग़ोश में ले ही लिया घबरा के किसी ने॥