भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुलदस्तों में कुछ कनेर के फूल बचे बीमारों से / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
गुलदस्तों में कुछ कनेर के फूल बचे बीमारों से
मुश्किल से बच पाया गुलशन उत्पाती पतझारों से
मौसम अब भी पहले ही जैसा ठंडा है क्या कीजे
कुछ गिनती के लोग दहकते फिरते हैं अंगारों-से
अवसरवादी बौने तो रहते आकाशी भवनों में
आदर्शों के मारे, भटकें यहाँ-वहाँ बंजारों-से
सपनों वाला देश कहीं तो होगा, है विश्वास हमें
नौका को खेते ही जाना है खंडित पतवारों से
क़ब्रिस्तानों में जीवन की गंध ढूँढता है शायर
पागल सर टकराता फिरता है बेजान मज़ारों से