भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुलमोहर / पूर्णिमा वर्मन
Kavita Kosh से
खिड़की के नीचे से प्यार गुनगुनाता है
गुच्छा गुलमोहर का हाथ यों हिलाता है
अभी नही अभी नहीं
कल आएँगे गाँव तुम्हारे।
मरमरी उँगलियों में मूँगिया हथेली
चितवन की चौपड़ पर प्यार की पहेली
रुको नहीं रुको नहीं
चित आएँगे
दाँव तुम्हारे
लेती मद्धम हिंडोल सपनों से भरी नाव
नीम तलक जा पहुँचा महुए का एक गाँव
यहाँ नहीं यहाँ नहीं
कहीं और देखे थे
पाँव तुम्हारे
मन में लहराते हैं रंगे रेशमी रूमाल
वृक्षों पर आवारा कोयल गाती धमाल
कहाँ गई कहाँ गई
चौबारे बसती थी
छाँव तुम्हारे
वक्त के सिरहाने यों एक बात उग आई
सुबह-सुबह लिखवाई पाती में पठवाई
आज नहीं आज नहीं
कल आएगी
नाम तुम्हारे