भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुलाब के गीतों में / रामनरेश पाठक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज आई है
चांदनी यह चैत की

मेरी आँखों के सामने
केवल तुम हो

आकाश धूमिल है
राका की मदिरा फैली है
तुम्हारी चुटकी में
एक ताजा गुलाब है

और पहली बार
मेरे सामने तुम हो

वर्षों पहले
गंगा की रेती पर
मैंने कुछ गीत लिख दिए थे

उन्हें तुम चुनती आई हो

तो आओ
मैं तुम्हारे गुलाब के गीतों में
खो जाऊं !