भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गूँजी गूँजी गूँजी / गगन गिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गूँजी गूँजी गूँजी
सपन से चीख़ निकल कोई गूँजी

लौटा लौटा लौटा
आँख का पानी अंदर लौटा

मैला मैला मैला
जो दिन भर धोया रात में मैला

फैला फैला फैला
छिपा काग़ज़ का दुख कोई फैला

संकरा संकरा संकरा
साँस का रस्ता बड़ा ही संकरा

भूली भूली भूली
बात से रोई नींद में सोई

गूंगी गूंगी गूंगी
पीर ये अपनी अंधी गूंगी