Last modified on 13 अगस्त 2020, at 18:44

गूंगे बहरों की तरह रहते हैं हम / रमेश तन्हा

साँचा:KKCatTraile

 
गूंगे बहरों की तरह रहते हैं हम
घर में रह कर भी हैं यकसर अजनबी

अपनी इक दूजे से कब कहते हैं हम
गूंगे बहरों की तरह रहते हैं हम
इक तअल्लुक है जिसे सहते हैं हम

कैसी दिलदारी, कहां की दोस्ती

गूंगे बहरों की तरह रहते हैं हम
घर में रह कर भी हैं यकसर अजनबी।