भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गृहस्थ / बुद्धिनाथ मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्राण-प्रतिष्ठा कर दी मैंने
सारे देवों के विग्रह में
फिर भी मूक-बधिर-अन्धे बन
वे सब मन्दिर में स्थापित हैं ।

मैं गंगोत्री से गंगाजल
ला उनका करता हूँ अर्चन
अपने खूँटे की गायों के
घी से करता हूँ नीराजन
फिर भी उनका पलक न झपके
आँखों से ना आँसू टपके
भक्तों की बेचैन भीड़ में
मैं पिसता हूँ, वे पुलकित हैं ।

मुझ गृहस्थ को दाना-पानी
जुट जाए तो सफल मनोरथ
कुछ संन्यासी होकर भी
चाहते पालकी, चाँदी का रथ
संत-रंग के कलाकार सब
ईश्वर से ज्यादा पूजित हैं ।

बैलों के संग सदा सुखी थे
डीजल पीकर मरी किसानी
भूत-प्रेत से ज्यादा डरती
टोपी से मित्रो मरजानी
माटी की मूरतें मौन हैं
चुप हैं सारे देवी-देवा
श्रद्धा के कच्चे धागे पर
चलने वाले लोग व्यथित हैं ।