भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गेंदा के फूल / सभामोहन अवधिया 'स्वर्ण सहोदर'
Kavita Kosh से
फूल खिले हैं गेंदा के,
गेंदा के हाँ गेंदा के!
बड़े फबीले, बड़े छबीले,
नरम नरम, सुंदर गुच्छीले।
पीले-पीले, लाल-लाल,
फूल खिले हैं डाल-डाल।
कई तितलियाँ उड़ती हैं,
इधर-उधर को मुड़ती हैं।
पंख हिलाती, पंख मिलाती,
सब की सब फुर्ती दिखलाती।
फूलों से ये बार-बार,
हिलमिल करती लाड प्यार।
भौंरे आते कई-कई
लिये उमंगें नई-नई!
गुनगुन गाते, खुशी मनाते,
फूलों से फूलों पर जाते।
रस चखते हैं चाह, चाह,
बड़ा मज़ा है वाह-वाह!
-साभार: बालसखा, अक्तूबर 1940, पृ. 424