भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गोपिका मैं / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो !
मैं आज भी
उसी तरह
तुम्हारी तलाश में
इस पीपल से
उस बरगद तक
दौड़ दौड़ जाती हूँ
कभी भी किसी भी
घोड़े की टाप सुनते ही !

धूल चाटते आँचल की
परवाह किए बिना,
गोबर में सने
हाथ लिए
बीच राह में
आ खड़ी होती हूँ
बिटौडे पर काग के
बोलते ही !