भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गोपी घर तें निकसी बेचन दधि / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
गोपी घर तें निकसी बेचन दधि सिर धर भर कर मटकी।
’लेउ स्याम-गोबिंद’-पुकारत फिरत बावरी-सी भटकी॥
रँगी स्याम-रँग, बृाि-दृष्टि-मधुकरी स्याम-सरसिज अटकी।
मुग्ध-मनोहर छबि पिय, बलिहारी फहरानि पीत पट की॥