भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गोप गीत / अज्ञेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नीला नभ, छितराये बादल, दूर कहीं निर्झर का मर्मर
चीड़ों की ऊध्र्वंग भुजाएँ भटका-सा पड़कुलिया का स्वर,
संगी एक पार्वती बाला, आगे पर्वत की पगडंडी :
इस अबाध में मैं होऊँ बस बढ़ते ही जाने का बन्दी!

1936