भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गोमती किनारे-3 / जया आनंद
Kavita Kosh से
गोमती किनारे
बसा एक घर
घर बिल्कुल घर जैसा
जिसके दरवाज़े खुले रहते
मेरे लिए हमेशा,
भीतर जाते ही
बँधा मन खुल जाता
जी भर सांस आती
और फिर शुरू होती
एक उड़ान घर के आसमान में
फिर थका हारा मन विहग
पाता विश्रांति घर की ज़मीन पर
जिस पर बिछा होता अपनो का नेह
सहलाते हाथों की थपकी होती
वात्सल्य से भरी दृष्टि होती
फिर बरसता ममता का मेह
भीग जाता पूरा का पूरा मन
भीगा मन सजाता कल के सपने
सपनों के संग होती सुबह
घर के दरवाज़े खुल जाते
राह इंगित करते, दिशा देते
आज भी उस घर के दरवाजे
हमेशा मेरी प्रतीक्षा में बाहें पसारे
गोमती किनारे