भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गो कठिन है तय करना उम्र का सफ़र / अनवर शऊर
Kavita Kosh से
गो कठिन है तय करना उम्र का सफ़र तनहा
लौट कर न देखूँगा चल पड़ा अगर तनहा
सच है उम्र भर किस का कौन साथ देता है
ग़म भी हो गया रुख़्सत दिल को छोड़ कर तनहा
आदमी को गुम-राही ले गई सितारों तक
रह गए बयाबाँ में हज़रत-ए-ख़िज़्र तनहा
है तो वज्ह-ए-रुसवाई मेरी हम-रही लेकिन
रास्तों में ख़तरा है जाओगे किधर तनहा
ऐ 'शुऊर' इस घर में इस भरे पड़े घर में
तुझ सा ज़िंदा-दिल तनहा और इस क़दर तनहा