भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गौरैया / सत्यनारायण सोनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
गौरैया,
ओ गौरैया,
कौन जाने
कब तूने
चहकना
शुरू किया!

देखा
चहकते-फुदकते
आँगन,
मुंडेर,
दरख्त की डाल
और न जाने कहां-कहां!

अब
उजड़ रहे
आसरे तेरे
तो उजड़ रही दुनिया,
चहक-फुदक
रही बस, स्मृतियों में।

ठहर ओ,
विदा होती रौनक
दुनिया की।
देख, मेरी झोंपड़ी में
किलकता बचपन
पुकारता तुझे।

1990