Last modified on 6 मार्च 2020, at 19:56

गौर से देख ले मुझे दिलबर / अभिषेक कुमार अम्बर

गौर से देख ले मुझे दिलबर
फिर ये मौक़ा तुझे मिले न मिले
आज ख़ुशबू से तू चमन भर ले
फूल गुलशन में फिर खिले न खिले।