भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घटा आ गयी झूम कर आसमां पर / रतन पंडोरवी
Kavita Kosh से
घटा आ गयी झूम कर आसमां पर
बरसने लगा शैख़ पीरे-मुगां पर
क़फ़स के लिए मैंने क्या न छोड़ा
फ़ज़ाए-चमन, शाखे-गुल, आशियाँ, पर
कभी तू ने सोचा भी है ओ जफ़ा-जू
गुज़रती है क्या कुछ दिले-नातुवां पर
कहूंगा बहर कैफ़ कहने की बातें
नहीं गो मुझे ख़ास क़ुदरत ज़बां पर
ये है मुख़्तसर हस्तीए-दिल का किस्सा
इसे बुलबुला कहिये आबे-रवां पर
तिरे ही उठाने से अब उठ सकेगी
जबीं हम ने रख दी तिरे आस्तां पर
मुक़द्दर ने मुझ को यहां तक रुलाया
ज़माना है गिरियां मिरी दास्तां पर।